कबीरधाम
लोक निर्माण विभाग कवर्धा कार्यालय में दिखी बेहतर स्वच्छता

लोक निर्माण विभाग कवर्धा कार्यालय में दिखी बेहतर स्वच्छता
कवर्धा…. लोक निर्माण विभाग कवर्धा कार्यालय में बेहतर स्वच्छता दिखी गई । नए सहायक अभियंता उमा प्रसाद जोशी ने प्रथमिकता के सवाल पर बताया की गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो जिस पर हमेशा फोकस रहता है और ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए है की समय पर गुणवत्ता युक्त कार्य पर हमेशा ध्यान दे । एसडीओ उमा प्रसाद जोशी ने विकास कार्य के सवाल पर कहा की पिपरिया में आई टी भवन ओर होस्टल की स्वीकृति मिल गई है ।
