धान खरीदी केंद्र सेलूद में सुंदर सुंदर वृक्ष और बेहतर स्वच्छता दिखी , किसानों में दिखी खुशी
धान खरीदी केंद्र सेलूद में सुंदर सुंदर वृक्ष और बेहतर स्वच्छता दिखी , किसानों में दिखी खुशी
भिलाई : सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र सेलूद में सुंदर सुंदर वृक्ष ओर बेहतर स्वच्छता दिखी ओर किसान धान बेचकर बहुत खुश दिखे । सेवा सहकारी समिति प्रभारी रोमन दास वैष्णव ने बताया की 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है और 1276 किसानों के खाते में 8 करोड़ 86 लाख 23 हजार रुपया की राशि चली गई है । सबह 9 बजे से पांच बजे तक धान खरीदी की जाती है । पौधारोपण और स्वच्छता के सवाल पर सेवा सहकारी समिति प्रभारी रोमन वैष्णव ने कहा की वृक्षारोपण का उद्देश्य यह है की स्वच्छ हवा सभी को मिले और पर्यावरण सुंदर रहे । बेहतर स्वच्छता आफिस में दिखी । स्वच्छता पर वैष्णव ने कहा की स्वच्छता जितनी अच्छी होगी उतना मन ओर शरीर स्वस्थ रहेगा । धान खरीदी केंद्र सेलूद में धान बेचने वाले किसानी में भारी खुशी दिख रही थी ।