कबीरधाम

पीएम जनमन योजना से बैगा परिवारों को सुंदर आवास का सपना हो रहा है साकार

पीएम जनमन योजना से बैगा परिवारों को सुंदर आवास का सपना हो रहा है साकार

कवर्धा ; आदिवासी अंचलों ओर दूरस्थ अंचलों में बैगा परिवार जो वर्षों से झोपडी में रहते थे लेकिन पीएम जन मन योजना के कारण बैगाओ का सुंदर मकान बनता हुआ दिख रहा है और कई परिवार अच्छे से सुंदर मकान में रहना शुरू कर दिया है । गुणवत्ता पूर्ण सुंदर मकान बने जिसके लिए जिला सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी भी आकस्मिक निरीक्षण करते है और समीक्षा भी करते है जिससे की जल्द से जल्द बैगा परिवारों का सुंदर मकान बने । जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने बताया की भाजपा सरकार में अच्छे से सुंदर आवास लोगों के बने जिस पर हमेशा फोकस रहता है और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण आवास निर्माण जारी है और बैगा परिवारो के चेहरे में आवास की सौगात और निर्माण से खुशी व्याप्त है ।प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत 9623 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई एवं स्वीकृति के विरुद्ध 8706 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 6256 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त तथा 3806 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी की गई है एवं 2233 आवास पूर्ण हुए । केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनांओ का लाभ अब सुदूर वनांचल, दुर्गम,पहाड़ी क्षेत्रों और समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाइुल्य बसाहटों तक पहुँच रही है । पीएम जन मन योजना से सुंदर आवास बनने के कारण बैगा परिवार में खुशी की झलक दिख रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button