कवर्धा नगर में 27 अगस्त को अटल परिसर का होगा लोकार्पण

कवर्धा नगर में 27 अगस्त को अटल परिसर का होगा लोकार्पण
कवर्धा-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में बस स्टेण्ड के पास अटल परिसर का निर्माण किया गया है। जिसका नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कल 27 अगस्त को शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र संतोष पाण्डेय, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक साहू सहित अन्य उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में लोकार्पण करेगें।
कार्यक्रम के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत राशि 30 लाख रुपए से पूर्व मुख्यमंत्री निवास बस स्टैण्ड के पास अटल परिसर का निर्माण किया गया है। अटल परिसर में आकर्षक प्रतिमा के साथ साथ पेडेस्टल, फ्लोर एवं वॉल में आकर्षक ग्रेनाइट पत्थर लगाकर विद्युत से सुसज्जित किया गया है। जिसका कल दिनांक 27 अगस्त को उपमुख्यमंत्री तथा सांसद व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण किया जाएगा।