जिला पंचायत सदस्य आरक्षण के आते ही जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों की चर्चा शुरू
जिला पंचायत सदस्य आरक्षण के आते ही जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों की चर्चा शुरू
कवर्धा ;जिलापंचायत कबीरधाम के सभागृह में जिला पंचायत आरक्षण के बाद जिला पंचायत ग्यारह ओर जिला पंचायत सदस्य के कौन कौन दावेदार है जिसकी चर्चा जोरो से दिखने लगी । सिग्नल चौक , भोजली तालाब के आसपास होटलों और जनपद कार्यालय के आसपास भी लोग चर्चा करते दिखे की जिला पंचायत दस ओर जिला पंचायत 11 से आखिर कौन होगा दावेदार । जिला पंचायत 11 से भाजपा से दिनेश चंद्रवंशी , वरिष्ठ भाजपा नेता कुंजराम साहू ओर भाजपा नेता सीताराम साहू के बारे में कार्यकर्ताओं ओर में चर्चा होती दिखी । जिला पंचायत दस से कांग्रेस से ईमानदार ओर निष्ठावान कार्यकर्ता गोपाल चंद्रवंशी ओर जिला पंचायत ग्यारह से कांग्रेस से कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू ओर श्रीमती पुष्पा साहू , जिला पंचायत सदस्य 14 से चोवा साहू की चर्चा खूब हो रही है । जिला पंचायत 5 हाईप्रोफाइल सीट है जिसमें जिला बीजेपी उपाध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती अमिषा चंद्रवंशी के नाम को लेकर बहुत चर्चा हो रही है लोग ओर महिलाएं कहती है कि पूर्व में जनपद अध्यक्ष के रूप में विकास के कार्य करके बोड़ला की तस्वीर बदली थी ।