अगम अनंत बने कुंडा कांग्रेस के प्रभारी

अगम अनंत बने कुंडा कांग्रेस के प्रभारी
कवर्धा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के आदेश व पूर्व मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल , कैबिनेट मंत्री श्री मो. अकबर जी एव जिला प्रभारी माननीय गुरु रुद्र कुमार जी पूर्व कैबिनेट मंत्री,व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री होरी साहू जी के मार्गदर्शन में पार्टी में संगठनात्मक मजबूती के लिए मंडल कमेटी / सेक्टर प्रभारी एवं बूथ कमिटी में योग्य व कर्मठ कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दिया जाना अर्थात् कमिटी का गठन किया जाना है उक्त कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर मूर्त देने के लिए ब्लॉक कांग्रेस क्षेत्र कुंडा की जवाबदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अगमदास अनंत को दिया गया निश्चित तौर पर अनुभवी लोगो के माध्यम से सही कार्यकर्ता को संगठन में कार्य करने का अवसर मिलेगा और पार्टी को भी मजबूती मिलेगी !
