चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजेश्वरी ,राजकुमार , रामकुमार , चंपा सहित सभी प्रत्याशियों का गांवों में धुंआधार जनसंपर्क
जिला निर्वाचन टीम मतदाताओं को कर रही है जागरूक
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजेश्वरी , ईश्वरी , रामकुमार , चंपा सहित सभी प्रत्याशियों का गांवों में धुंआधार जनसंपर्क
कवर्धा : कबीरधाम जिले में जिला पंचायत चुनाव जितने के उद्देश्य से गांवों में सुबह से ही राम कुमार भट्ट , ईश्वरी साहू , राजकुमार मरावी , राजेश्वरी धृतलहरे , चंपा वर्मा , उत्तरा साहू , अन्नपूर्णा साहू ओर सभी जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का धुंआधार जनसंपर्क जारी है । सभी गांवों में विकास के उद्देश्य से जा रहे है । जनता की भी यही चाह है जो भी जीते वो गांवों में साफ सफाई के साथ विकास कार्य पर ध्यान दे । नए मतदाताओं में भी उत्साह है की इस बार मतदान ईमानदारी से करेंगे । जनता भी साइलेंट है और जनता के मन में है अच्छा प्रत्याशी को जिताना है । कुछ जिला पंचायतों में सीधी टक्कर दिख रही है कुछ जिला पंचायतों में बहुकोणीय मुकाबला भी दिख रहा है । जिला पंचायत दस , जिला पंचायत ग्यारह , जिला पंचायत तेरह ओर जिला पंचायत 14 ओर जिला पंचायत दो ओर जिला पंचायत चार ओर जिला पंचायत आठ की खूब चर्चा हो रही है । जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है । शांतिपूर्ण माहौल भी गांवों में दिख रही है ओर पुलिस प्रशाशन भी आसाजमिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी हुई है । पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने कहा की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की शानदार जीत होगी और पूर्व विधायक अशोक साहू ने कहा की कांग्रेस का एक भी खाता नहीं खुलेगा । जनता लेकिन साइलेंट है ।

