आरक्षण प्रकिया पूरी होने के बाद हाई प्रोफाइल वार्ड 8 में बीजेपी ओर कांग्रेस से दावेदारों की चर्चा शुरू

कबीरधाम जिले के 07 नगरीय निकायों के 120 वार्डो का आरक्षण प्राक्रिया पूरी…
आरक्षण प्रकिया पूरी होने के बाद हाई प्रोफाइल वार्ड 8 में बीजेपी ओर कांग्रेस से दावेदारों की चर्चा शुरू
कवर्धा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के 7 नगरीय निकाय के कुल 120 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस प्रक्रिया में नगर पालिका कवर्धा के 27 वार्ड, पंडरिया के 18 वार्ड के साथ साथ नगर पंचायत पिपरिया के 15 वार्ड, इंदौरी के 15 वार्ड, सहसपुर लोहारा के 15 वार्ड, बोडला के 15 वार्ड और पांडातराई के 15 वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया। छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम, 1961 की धारा-29 (क) सहपठित छत्तीसगढ़ नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत कवर्धा जिले के सभी नगर निकायों में वार्डों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ो, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, सहसपुर लोहारा सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन, श्रीमती गीता रायस्त, सहायक संचालक एम के गुप्ता, नगर पालिका और नगर पंचायत के सीएमओं सहित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कवर्धा नगर पालिका परिषद के वार्ड 01 में आरक्षण अ.पि.वर्ग मुक्त, वार्ड 02 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 03 में अ.पि.वर्ग मुक्त, वार्ड 04 में अ.जा. मुक्त, वार्ड 05 में अ.ज.जा महिला, वार्ड 06 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 07 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 08 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 09 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 10 में अ.ज.जा मुक्त, वार्ड 11 में अ.पि. वर्ग मुक्त, वार्ड 12 में अनारक्षित महिला, वार्ड 13 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 14 में अ.पि.वर्ग मुक्त, वार्ड 15 में अनारक्षित महिला, वार्ड 16 में अनारक्षित महिला, वार्ड 17 में अ.जा. महिला, वार्ड 18 में अ.जा. मुक्त, वार्ड 19 में अ.पि.वर्ग महिला, वार्ड 20 में अ.पि.वर्ग महिला, वार्ड 21 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 22 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड 23 में अ.पि.वर्ग. मुक्त, वार्ड 24 में अनारक्षित महिला, वार्ड 25 में अनारक्षित महिला, वार्ड 26 में अनारक्षित मुक्त और वार्ड 27 में अ.जा. मुक्त है।
वार्ड 8 में कई सशक्त दावेदारों की चर्चा शुरू
आरक्षण प्रकिया पूरी होने के बाद हाई प्रोफाइल वार्ड 8 की चर्चा होती दिखी कलेक्ट्रेड कार्यालय के प्रांगण में चाय पीते पीते ओर कई अन्य वार्डो की भी साथ ही वार्ड 3 , वार्ड 23 में चेहरे बदलेंगे साथ ही वार्ड 24 से मधु तिवारी की दावेदारी की चर्चा होती दिखी । वार्ड 8 में बीजेपी से श्रीकांत उपाध्याय , सौरभ शर्मा , दुर्गेश अवस्थी और कांग्रेस से दीपक ठाकुर और वार्ड 24 से बीजेपी से मधु तिवारी और वार्ड 26 से बीजेपी से सुनील साहू के नाम की चर्चा होती दिखी ।