आखिर किसे मिलेगी भाजपा और कांग्रेस से टिकट , चर्चा का दौर हुआ तेज
आखिर किसे मिलेगी भाजपा और कांग्रेस से टिकट , चर्चा का दौर हुआ तेज
कवर्धा ; जिला पंचायत 5 से पूर्णिमा मनीराम साहू और जिला पंचायत दस से कैलाश चंद्रवंशी, प्रताप चंद्रवंशी, पीयूष ठाकुर ओर जिला पंचायत 12 से रघुराज सिंह और जिला पंचायत 14 से रामकृष्ण साहू ओर कांग्रेस से पुष्पा होरी राम साहू और श्रीमती सीमा अगम अनंत , चैतन्या रूपेंद्र वर्मा ,चोवा साहू के नामों की चर्चा इंदौरी , कवर्धा , पोड़ी , सहसपुर लोहारा में चर्चा होती दिखी । जिला पंचायत ग्यारह की खूब चर्चा हो रही है दो सशक्त दावेदारों के बीच जिसकी चर्चा सुबह सुबह करते दिखे लोग । नगरीय निकाय चुनाव में कौन हारेगा ओर कौन जीतेगा जिसकी चर्चा सुबह से ही इंदौरी में लोग चर्चा करते हुए दिखे ।