कबीरधाम
आखिर भाजपा से किसे मिलेगी टिकट , दावेदारों की बढ़ती लिस्ट
आखिर भाजपा से किसे मिलेगी टिकट , दावेदारों की बढ़ती लिस्ट
सुगबुगाहट शुरू एक सप्ताह के भीतर लगेगा आदर्श चुनाव आचार संहिता !
कवर्धा ; कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मनहरण कौशिक , चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , अनिल साहू , विजय पाली ,पवन जायसवाल के नामों की चर्चा बस स्टेंड के आसपास हो रही है और यह भी चर्चा हो रही है की एक सप्ताह के भीतर आदर्श चुनाव संहिता लग सकता है जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है और कई लोग कहते हुए यह भी दिखे की दावेदारों की बहुत लिस्ट है पता नहीं बीजेपी किसे टिकट देगी । वर्तमान या पुराना या नया चेहरा । लोगो की राय बंटी हुई दिखी ।