कबीरधाम

आखिर किसे मिलेगी कवर्धा नपाध्यक्ष टिकट , कवर्धा नगर पालिका में चर्चा जोरो से


आखिर किसे मिलेगी कवर्धा नपाध्यक्ष टिकट , कवर्धा नगर पालिका में चर्चा जोरो से

कवर्धा : कवर्धा नगर पालिका में अध्यक्ष की टिकट किसे मिलेगी लोगों और कार्यकर्ताओं ने कयास लगाना शुरू कर दिया । पान ठेला से लेकर होटलों में गुटखा खाते हुए या पान खाते खाते या चाय पीते पीते चर्चा करते रहते है बीजेपी से किसे मिले नगर पालिका अध्यक्ष की टिकट । वैसे ओबीसी से भाजपा से वर्तमान अध्यक्ष मनहरण कौशिक , कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल शाहू , वर्तमान पार्षद पवन जायसवाल और सामान्य वर्ग से पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में नगर पालिका सभापति उमंग पांडेय , कवर्धा शहर मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय , युवा बीजेपी नेता रूपेश जैन राजेंद्र सांखला , जसवंत छाबड़ा , निर्मल द्विवेदी के नाम की चर्चा होती हुई दिख रही है । वैसे बीजेपी में बहुत सारे दावेदार होने के कारण भारी मंथन के बाद टिकट मिलेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button