आखिर कौन लड़ेगा जिला पंचायत चुनाव , गांवों में चर्चा जोरो से

आखिर कौन लड़ेगा जिला पंचायत चुनाव , गांवों में चर्चा जोरो से
कवर्धा : कबीरधाम जिला में चुनाव जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में चुनाव होने की संभावना की चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई है । वैसे लोग यह भी कहते है की फाइनल नहीं है देर भी चुनाव हो सकती है । जिला पंचायत पांच , जिला पंचायत 10 , जिला पंचायत 11 जिला पंचायत 12 , जिला पंचायत 13 , जिला पंचायत 14 की चर्चा ज्यादा हो रही है । भाजपा से जिला बीजेपी उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू , सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी लेकिन कांग्रेस से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओर सरपंच संघ अध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा की चर्चा जिला पंचायत 13 में सशक्त दावेदार के रूप में ज्यादा हो रही है । जिला पंचायत 5 में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू की चर्चा सशक्त दावेदार के रूप में भी बहुत हो रही है । पंडरिया विधानसभा में भाजपा से प्रदीप पूरी गोस्वामी की चर्चा ओर कबीरधाम जिला में भाजपा से जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी चुनाव लडेंगे जिसकी चर्चा खूब हो रही है । कांग्रेस से जिला पंचायत 11 से होरी राम साहू की सशक्त दावेदार के नाम को लोग कहते है । विकास महंगाई , बेरोजगारी , पीएम आवास , धान खरीदी केंद्र , रोजगार ओर सबसे ज्यादा प्रत्याशी की छवि को लेकर ज्यादा मुद्दे दिखने की संभावना है जिस पर जनता की राय दिख रही है ।