कबीरधाम
आखिर गुटखा खाकर बस से कही भी थूक फेक देते है आखिर क्यों , स्वच्छता अभियान पर प्रतिकूल असर
आखिर गुटखा खाकर बस से कही भी थूक फेक देते है आखिर क्यों। , स्वच्छता अभियान पर प्रतिकूल असर
कवर्धा : सुबह से ही युवाओं , छात्रों , मजदूरों में गुटखा खाने की खराब आदत बढ़ती जा रही है और गुटखा खाकर इधर उधर फेक देते है । नशा मुक्ति अभियान असर भी फैल दिख रहा है गुटखा के मामले में । गुटखा शहर में चाय दुकान से लेकर पूरी सब्जी , समोसा , आलू गुंडा बनाने वालो होटलों में गुटखा की बिक्री खूब हो रही है । स्वच्छता अभियान गुटखा पाउच और गुटखा के थूक के कारण स्वच्छता फ्लॉप साबित हो रही है । सुबह सुबह की घटना बस से एक व्यक्ति ने गुटखा खाकर थूका ओर बाल बाल बचे लोग । सड़क में गन्दगी दिखी । बस के यात्रियों ने कहा की आखिर सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा खाना प्रतिबंध क्यों नहीं होता है ।