बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में आए बच्चे , इस लक्ष्य को लेकर ए बी ओ शेखर राजपूत ने की शानदार पहल

बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में आए बच्चे , इस लक्ष्य को लेकर ए बी ओ शेखर राजपूत ने की शानदार पहल
हर रविवार को मेधावी विद्यार्थियों के लिए लगेगी अतिरिक्त क्लास
कवर्धा…बोडला विकासखंड ए बी ओ शेखर राजपूत के मार्गदर्शन में हाई और हायर सेकेंडरी के मेधावी बच्चों के लिए रविवार को अतिरिक्त क्लास लगाने की बहुत ही अनोखी पहल की गई है जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को परीक्षा में कैसे अच्छे अंक प्राप्त करें यह बताया गया इससे निश्चित ही बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने में सफलता मिलेगी और टॉप 10 में बच्चे आयेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ए बी ओ ने सभी प्राचार्य को निर्देशित किया है कि स्कूल के टॉप फाइव बच्चों को सेलेक्ट करके प्रत्येक रविवार को भेजें । खरौदाकला में आज रविवार से मेधावी बच्चों को ए बी ओ शेखर राजपूत के मार्गदर्शन में प्राचार्य एवं व्याख्याताओं द्वारा क्लास ली गई ओर प्रत्येक रविवार को खरौदाकला में मेधावी बच्चों को पढ़ाया जाएगा जिससे की टॉप 10 का लक्ष्य मेधावी बच्चे कर सके ।