कबीरधाम जिला अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुर में हर घर जल होने से दौड़ी ख़ुशी की लहर

कबीरधाम जिला अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुर में हर घर जल होने से दौड़ी ख़ुशी की लहर
कवर्धा ; कबीरधाम जिला अंतर्गत विकासखंड कवर्धा के ग्राम ज्ञानपुर की वर्ष 2011 – की जनसंख्या 1108है जहाँ 196परिवार निवासरत है । ग्राम ज्ञानपुर में गर्मी की मौसम में बोर सूख जाने से गंभीर जल संकट उत्पन्न हो जाता था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुर में पेयजल संकट की निदान हेतु योजना जिसकी लागत 96.59लाख की तैयार किया गया ।जिसके तहत 50हज़ार लीटर क्षमता की उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण किया गया, तथा ग्राम ज्ञानपुर में 2600 मीटर जल वितरण पाइप लाइन डालकर सभी 196परिवार के यहाँ घरेलू नल कनेक्शन दिए गए जिससे सबेरे शाम २-२ घंटे जल प्रदाय कार्य विगत 1 वर्ष से किया जा रहा है ।योजना की संचालन संधारण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा 75 रुपये /कनेक्शन शुल्क निर्धारण कर लिए है ।आज हर घर जल घोषित होने से ज्ञानपुर ग्रामवासियों की चेहरे में ख़ुशी है ,तथा सभी ग्रामवासी दिल से इसके लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है । कलेक्टर गोपाल वर्मा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता डी एस राजपूत के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन योजना सफलता की ओर अग्रसर दिख रही है ।