सुबह से ही चाय के साथ चर्चाओं का दौर शुरू , किसे मिल सकती है टिकट
सुबह से ही चाय के साथ चर्चाओं का दौर शुरू , किसे मिल सकती है टिकट
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय चुनाव ओर त्रिस्तरीय चुनाव होने की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही भाजपा ओर कांग्रेस से चुनाव में लड़ने वाले या टिकट की चाह रखने वाले गांवों में या शहर में वार्डो में जनसंपर्क शुरू कर दिये है । कवर्धा शहर में अधिकतर चर्चा होती है की आखिर कौन लड़ेगा जिला पंचायत चुनाव या कवर्धा नपाध्यक्ष चुनाव ओर हाई प्रोफ़ाइल वार्ड और हाई प्रोफाइल जिला पंचायत दस सामान्य ओर जिला पंचायत ग्यारह ओबीसी होने से बहुत सारे दावेदारों की चर्चा हो रही है । पूर्व जनपद सदस्य रूपेश चंद्रवंशी , जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , वरिष्ठ बीजेपी कार्यकता प्रताप चंद्रवंशी , पीयूष ठाकुर , कवर्धा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी , खिलेश्वर साहू वरिष्ठ बीजेपी नेता सीताराम साहू , वरिष्ठ बीजेपी नेता कुंजराम साहू , जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू टिकट के लिए प्रयासरत हैं जिसकी सुगबुगाहट होती हुई दिख रही है लेकिन कांग्रेस से जिला पंचायत दस से पूर्व जनपद सदस्य राम कुमार सिन्हा , कांग्रेस महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी ओर जिला पंचायत 11 से श्रीमती पुष्पा होरी राम साहू ओर पूर्व जनपद सदस्य राम कुमार सिन्हा की चर्चा जनमानस में खूब होती हुई दिख रही है । कवर्धा शहर नपाध्यक्ष में मनहरण कौशिक , चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , अनिल शाहू , मेडिकल एसोशिएशन पदाधिकारी अनिल साहू , पार्षद पवन जायसवाल , पूर्व पार्षद विजय पाली और कांग्रेस से पूर्व पार्षद संतोष नामदेव , बलदाऊ चंद्रवंशी, इंजीनियर राकेश तंबोली के नाम की चर्चा खूब होती हुई दिख रही है । ठिठुरती ठंड के बावजूद भी सुबह से राजनेतिक कार्यकर्ता ओर समर्थक ओर लोग आग तापते तापते ओर चाय पीते चर्चाओं का दौर जारी रहता है की टिकट किसे मिलेगी या टिकट के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया ।