कबीरधाम
मां महामाया मंदिर में नवरात्र अष्टमी पर्व में पहुंच रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मां महामाया मंदिर में नवरात्र अष्टमी पर्व में पहुंच रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़
कवर्धा : सुबह से ही श्रद्धालु मां महामाया मंदिर पहुंचकर नारियल , केला , अंगूर फल चढ़ाकर ओर अगरबत्ती और दिया जलाकर पूजा करते हुए देखे जा रहे है । समाजसेवी संजय चंद्रवंशी और बिजनेस मेन सुखननंदन चंद्रवंशी ने बताया की मन में शांति मिलती है और दिल को अच्छा लगता है । गांव गांव से श्रद्धालु सहित पूरा परिवार मां महामाया की पूजा करने में व्यस्त दिखा । पंडित दूबेजी ने बताया की 1467 ज्योति कलश प्रज्वलित है । श्रद्धालु मां महामाया की पूजा के साथ साथ ज्योति कलश और ज्वारा सहित देवी देवताओं की पूजा कर रहे है ।