कबीरधाम
हिंदू संगम बोड़ला में होली मिलन फाग प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन , होली के दिन जनपद अध्यक्ष बालका रामकिंकर वर्मा को बधाईयों का तांता

हिंदू संगम बोड़ला में होली मिलन फाग प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन , होली के दिन जनपद अध्यक्ष बालका रामकिंकर वर्मा को बधाईयों का तांता
कवर्धा : 11 मार्च को हिंदू संगम बोड़ला में होली मिलन ओर फाग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य रूप से बोड़ला जनपद अध्यक्ष बालका रामकिंकर वर्मा शामिल हुए । जनपद सदस्यों और बीजेपी नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी । 12 मार्च को समापन कार्यक्रम में शामिल होकर सभी लोगों के साथ होली मनाया ।
। होली के दिन भी बोड़ला जनपद अध्यक्ष के निवास पर बधाईयों का तांता दिखा। सुबह से ही कवर्धा , बोड़ला से उनके निवास पर पहुंचकर गुलाल लगाकर बधाई दी ।