घुघरीकला खेल मैदान में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने विजय शर्मा कवर्धा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया
घुघरीकला खेल मैदान में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने विजय शर्मा कवर्धा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया
कवर्धा ; विजय शर्मा कवर्धा प्रीमियर लीग (के.पी.एल.) कवर्धा ग्रामीण मंडल का शुभारंभ ग्राम पंचायत घुघरीकला खेल मैदान में रामकुमार भट्ट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व सभापति जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने प्रतिभागी किकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाए दी। उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सभापति रामकुमार भट्ट ने कहा की उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष पहल पर कवर्धा विधानसभा के सातों मण्डल में कवर्धा प्रीमियर लीग (के.पी.एल.) का आयोजन किया जा रहा है निश्चित रूप से यह युवा वर्ग के किकेट प्रेमियो के लिए अपनी खेल प्रतिभा को आगे बढाने का सुनहरा अवसर है। सातों मण्डल में आयोजित होने वाले मैचों से चयनित टीमों से सेमी फाइनल और विधानसभा स्तर पर फाइनल मैच का मुकाबला होगा। भट्ट ने डिप्टी सी.एम. श्री विजय शर्मा को इस सराहनीय पहल पर आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उक्त प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व श्री रोहित नाथ योगी मण्डल महामंत्री, मिथलेश बंजारें जनपद सदस्य प्रतिनिधि, बिरझू पटेल सोसायटी अध्यक्ष, मीनूराम साहू भाजयूमो अध्यक्ष, सरपंच दानीराम चंद्रवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता, राजकुमार जांगडे सरपंच प्रतिनिधि घुघरीकला, जगेश्वर पटेल शक्ति केन्द्र संयोजक, रामकुमार पटेल शक्तिकेन्द्र प्रभारी सहित ग्राम पचायत घुघरीकला के आयोजक मडण्ल, क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्तागण व दर्शक दिर्घा उपस्थित रहें।