कबीरधाम

संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर ने ली प्राचार्यों की बैठक , हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार समीक्षा की गई

संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर ने ली प्राचार्यों की बैठक ,
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार समीक्षा की गई

कवर्धा…. मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन एवं परीक्षा परिणामों में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग श्री आर.एल. ठाकुर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के सभागार में जिले के 150 शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा, प्राचार्य डाईट महराजपुर, समग्र शिक्षा डीएमसी, डीपीओ साक्षरता, सहायक संचालक तथा चारों विकासखंडों के शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में संयुक्त संचालक द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित गत शिक्षा सत्र के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार समीक्षा की गई। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को उनकी कार्यनीति एवं क्रियान्वयन के सफल अनुभव साझा करने आमंत्रित किया गया। वहीं कमजोर परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के संस्था प्रमुखों से परिणाम में कमी के कारणों की जानकारी लेकर अर्धवार्षिक परीक्षा के मद्देनज़र गुणवत्ता-आधारित शिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
संयुक्त संचालक श्री ठाकुर द्वारा कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए मेंटर्स की सक्रिय भूमिका, अतिरिक्त शिक्षण समर्थन, मार्गदर्शी कक्षाओं का संचालन तथा उपचारात्मक शिक्षण की अनिवार्यता पर बल दिया गया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने हेतु विद्यालय स्तर पर सतत विशेष मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने निर्देशित किया गया। उन्होंने प्राचार्यों को सलाह दी कि वे विद्यालय स्तर पर माइक्रो प्लानिंग कर विषयवार एवं कक्षावार नियमित स्वोट अनालिसिस सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थियों का समग्र विकास संभव हो सके। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली आगामी ‘परख परीक्षा’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आवश्यक शिक्षण तैयारी पर भी निर्देश प्रदान किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा ने जिले की नवाचारी पहल ‘प्रत्येक दिवस एक कालखण्ड लेखन अभ्यास’ की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों की लेखन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को विषयवार ब्लूप्रिंट से अवगत कराने निर्देशित किया, जिससे समेकित परीक्षा परिणामों में उन्नयन हो सके। सहायक संचालक डी.जी. पात्रा द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी निर्धारित समय-सीमा में तैयार करने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
नवपदस्थ प्राचार्यों का परिचयात्मक सत्र सहायक संचालक श्री यू.आर. चंद्राकर द्वारा संचालित किया गया। बैठक के समापन अवसर पर संयुक्त संचालक श्री ठाकुर ने 07 दिसंबर को आयोजित होने वाले साक्षरता महापरीक्षा अभियान की तैयारी की समीक्षा करते हुए ‘उल्लास शपथ’ दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button