कबीरधाम
यातायात सुरक्षा के मद्दे नजर गन्ना परिवहन करते समय दिन में गन्ना ट्रैक्टर चालक लाल रंग की झंडा और रात्रि के समय झालर लाइट लगाए ; यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी
यातायात सुरक्षा के मद्दे नजर गन्ना परिवहन करते समय दिन में गन्ना ट्रैक्टर चालक लाल रंग की झंडा और रात्रि के समय झालर लाइट लगाए ; यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी
कवर्धा…. यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने सभी गन्ना टैक्टर चालकों से अनुरोध किया की जब भी गन्ना परिवहन करे तो दिन के समय लाल रंग की झंडी एवं रात्रि के समय झालर लाइट लगा कर ही चले ताकि आपके पीछे आ रहे वाहनों को स्पष्ट समझ आ जाए कि सामने वाहन है जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है। यदि झंडा की व्यवस्था न हो पाए तो यातायात पुलिस से प्राप्त कर सकते है।