कबीरधाम
युवाओं को नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया गया और युवाओं से नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील की
।
युवाओं को नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया गया और युवाओं से नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील की
कवर्धा….जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी ओर नगर पालिका कवर्धा सभापति दुर्गेश अवस्थी ने नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की शराब पीने से बहुत सारी बीमारी होती है लीवर खराब होने की संभावना रहती है इसीलिए युवाओं को नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहना चाहिए। नशा नाश की जड़ होती है ओर बेहतर स्वास्थ्य के लिए विनम्र अपील करते है युवा नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहे ।