ग्राम पंचायत खैरबनाकला में विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन , विकास से गांव की तस्वीर चमकेगी
ग्राम पंचायत खैरबनाकला में विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन , विकास से गांव की तस्वीर चमकेगी
कवर्धा …. दिनांक 20 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत राज्य के उप मुख्यमंत्री Vijay Sharma भैय्या अनुशंसा पर ग्राम पंचायत कापा में 11 लाख 79 हजार आंगनवाड़ी भवन, ग्राम पंचायत खैरबनाकला के शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय में 7 लाख 63 हजार का अतिरिक्त कक्ष, ग्राम पंचायत राजानवागांव के शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय में 7 लाख 63 हजार का अतिरिक्त कक्ष कुल मिलाकर 27 लाख 5 हजार रुपए की विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ और कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कबीरधाम
रामकिंकर वर्मा विधायक प्रतिनिधि, नंद श्रीवास उपाध्यक्ष जनपद बोड़ला लोकचन्द साहू सदस्य प्रतिनिधि जिला पंचायत कबीरधाम , नरेश साहू सभापति जनपद पंचायत बोड़ला
मिलूराम साहू अध्यक्ष भाजपा भोरमदेव मंडल
गौरी शंकर साहू सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला और ग्रामीणों की उपस्थिति में विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ । विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा और जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास ने विकास पर चर्चा करते हुए कहा की डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में गांवों में विकास की शुरुवात हो चुकी है ।
