युवाओं में युवाओं में गुटखा खाने की बढ़ती आदत चिंताजनक , युवाओं से गुटखा ना खाने की विनम्र अपील की ,

युवाओं में गुटखा खाने की बढ़ती आदत चिंताजनक , युवाओं से गुटखा ना खाने की विनम्र अपील की
कवर्धा… ग्रामीण अंचलों ओर शहरी अंचलों में युवाओं में गुटखा खाने की आदत लगातार बढ़ रही है जो की चिंताजनक है । डॉक्टर भी कहते है की ज्यादा गुटखा खाने से केंसर होने की संभावना रहती है । स्वच्छता अभियान पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है क्योंकि गुटखा खाकर कही भी पाउच फेक देते है या सड़को पर थूक जिससे स्वच्छता अभियान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है । बीजेपी वरिष्ठ नेता सीताराम साहू ,विधायक प्रतिनिधि भूखन लाल साहू , हरीतिमा टीम सदस्य सुनील दोषी ने गुटखा खाने की बढ़ती आदत पर चर्चा करते हुए कहा की गुटखा ज्यादा खाने से भविष्य में केंसर होने की संभावना रहती है इसलिए युवाओं से विनम्र अपील है की नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहे और गुटखा खाना छोड़ दे जिससे की भविष्य में कोई बीमारी ना हो और बेहतर स्वास्थ्य रहे ।