सामाजिक एकता से होती है समाज की जड मजबूत – डाॅ नीरेन्द्र साहू प्रदेशाध्यक्ष

सामाजिक एकता से होती है समाज की जड मजबूत – डाॅ नीरेन्द्र साहू प्रदेशाध्यक्ष
कबीरधाम । प्रदेश साहू संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डाॅ नीरेन्द्र साहू जी का प्रथम कवर्धा आगमन पर जिला साहू संघ कबीरधाम के द्वारा भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया। विशाल बाइक एवं कार रैली के साथ कवर्धा के प्रमुख मार्ग से होते हुए साहू छात्रावास कवर्धा में माॅ कर्मा की पूजन आराधना के बाद पीजी काॅलेज में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, तिलक साहू, श्रीमति साधना साहू संगठन सचिव, सुनील साहू, चंद्रवती साहू संयुक्त सचिव एवं प्रदीप साहू का जिला साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खिलेश्वर साहू और मनीराम साहू के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारो की संख्या में युवाओ एवं महिलाओं ने माॅ कर्मा की जयकारा लगाते हुए आगे बढे। रायपुर रोड नहर पार से प्रारंभ कर पीजी काॅलेज में रैली का समापन किया गया। पीजी काॅलेज आडिटोरियम में कार्यक्रम का प्रारंभ माॅ कर्मा की पूजन आराधना के बाद प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में डाॅ सियाराम साहू कार्य अध्यक्ष, राष्ट्रीय तैलिक महासभा नई दिल्ली, विष्णु साहू पूर्व कार्य प्रदेश अध्यक्ष, संरक्षक घुरूवाराम साहू, शीतल साहू, भोलाराम साहू, जिलाध्यक्ष पतिराम साहू, ईश्वरी साहू अध्यक्ष,जिला पंचायत कबीरधाम, उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, रमेश साहू, उदेराम साहू, मानसिंह साहू, डाॅ खेमराज साहू, बालाराम साहू, मनीराम साहू, धर्मराज साहू, अशोक गोलू साहू महामंत्री, खिलेश्वर साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, कृष्णा साहू महामंत्री युवा, श्रीमति राजकुमारी साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमति नंदनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, घनश्याम साहू अध्यक्ष कर्मा सेना, धर्मराज साहू, राधेश्याम साहू, दशरथ साहू, मीलू साहू, गजपाल साहू तहसील अध्यक्षगण, पदमनी साहू, उत्तरा साहू, निशा साहू, विद्या साहू, खिलेश्वरी साहू, संतोष साहू, दीपा साहू, मनीषा अनिल साहू, सीमा साहू, संतोषी साहू, अंजनी साहू जनपद सदस्य, के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रदेष अध्यक्ष डाॅ नीरेन्द्र साहू ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में एकता बहुत जरूरी है तभा समाज की एकजुुटता और ताकत दिखती है। हमारे समाज के द्वारा बनाये गए नियमों का पालन ग्रामीण स्तर से हो। वर्तमान में सभी संपन्न ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएॅ प्रंेषित की। उन्होने ने कहा कि हमारे बडे बुजुर्गो को नई पीढी को प्रेम और आपसी भाईचारे की शिक्षा बचपन से ही देनी होगी। समाज को एकजुटता करना और पारस्परिक भेदभाव को समाप्त करना है यह कार्य सामूहिक रूप से ही संभव है है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। समाज में एकता और समरसता का भाव तभी पैदा होगा जब समाज के सभी लोग शिक्षित होने के साथ जागरूक होंगे।
सभा को संबोधित करते हुए डाॅ सियाराम साहू जी ने कहा कि कवर्धा के साहू समाज संगठित और सामजस्य बनाने में हमेशा एक कदम आगे है। समाज के द्वारा बहुत से प्रेरणादायी कार्य किया जा रहा है जो अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय है। उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू सहित अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मराज साहू महामंत्री के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में हजारो की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।