सहसपुर लोहारा में दीदी के गोठ सुनकर महिलाओं ने स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर के लिए संकल्प लिया

सहसपुर लोहारा में दीदी के गोठ सुनकर महिलाओं ने स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर के लिए संकल्प लिया
कवर्धा ; उड़िया खुर्द, बाजार चारभाठा, रणवीरपुर, एवं बिडोरा महिला संकुल संगठन, विकासखंड सहसपुर लोहारा में “दीदी के गोठ” कार्यक्रम का रेडियो प्रसारण सुनाया गया।
प्रयास महिला संकुल संगठन उड़िया खुर्द में लोहारा मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू , महामंत्री सोहन शिवोपासक , पूर्व मंडल अध्यक्ष परेटन वर्मा जी, जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा , केवल दास मानिकपुरी , कमलेश निषाद सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत उड़िया,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचगणो की उपस्थिति के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव कुमार साहू ,कार्यक्रम अधिकारी सेवकुमार चंद्रवंशी, बीपीएम दीपक साहू, पीआरपी कामिनी साहू संकुल के पदाधिकारी एवं विभिन्न गांव से आए हुए समूह की महिलएं उपस्थित रहे। दीदी के गोठ सुनकर महिलाएं स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर के लिए संकल्प लिया गया।
सफलता की कहानी उड़िया संकुल के महिलाओं द्वारा भी मंच में सुनाया गया।