कबीरधाम

रितिका तिवारी का एमबीबीएस में चयन, जिले में खुशी की लहर

रितिका तिवारी का एमबीबीएस में चयन , जिले में खुशी की लहर

कवर्धा — रितिका तिवारी ने सत्र 2025 की *नीट परीक्षा* में शानदार सफलता अर्जित करते हुए *एमबीबीएस* में प्रवेश पाने में सफलता प्राप्त की है। अब वह *छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज* से डॉक्टर की पढ़ाई करेंगी। रितिका बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं और उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।रितिका के पिता *श्री राजेश तिवारी* एक व्याख्याता हैं, जबकि उनकी माता *श्रीमती प्राची तिवारी* शिक्षिका हैं। परिवार का शैक्षणिक वातावरण और रितिका की कड़ी मेहनत ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है।रितिका की इस उपलब्धि पर *तिवारी परिवार*, (पोड़ी वाले)रिश्तेदारों, शिक्षकों और शुभचिंतकों में हर्ष और गर्व का वातावरण है। सभी ने रितिका को उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button