रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय समर कैम्प में बच्चों में दिखा बहुत उत्साह
हमारा उद्येश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों के लिए मंत्र प्रदान करना है : डायरेक्टर आदित्य चंद्रवंशी
रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय समर कैम्प में बच्चों में दिखा बहुत उत्साह
हमारा उद्येश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों के लिए मंत्र प्रदान करना है : डायरेक्टर आदित्य चंद्रवंशी
कवर्धा : गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए एक रोमांचक और ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान के लिए श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, द्वारा तीन दिवसीय ‘‘समर कैम्प‘‘ का आयोजन किया गया। यह कैम्प दिनांक 12/06/25 से 14/06/25 तक आयोजित किया गया । कैम्प का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती एम. शारदा और डायरेक्टर आदित्य चन्द्रवंशी जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समर कैम्प बच्चों के सर्वागिंण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस कैम्प में बच्चों ने विभिन्न मजे़दार और शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा लिया और जैसे – कला और शिल्प, संगीत और नृत्य, खेल-कूद, योग और ध्यान, फ्लेमलेस कुकिंग (आग रहत पाक कला), विभिन्न प्रकार के केश सज्जा, नेल आर्ट, लूडो, चेस, स्पूकी शो, पूलपार्टी रेनडांस, साथ ही नन्हें बच्चों के लिए (ले विथ फोम, मिकी माउस, ट्रैम्पोलिन, हेलीकाॅप्टर, कार राइडिंग जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थी। बच्चों के लिए यह एक यादगार अनुभव साबित हुआ। इस समर कैम्प का मुख्य उद्येश्य एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। हम मानते हैं कि समर कैम्प बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण मंच है। अंतिम दिन समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और विशेष सम्मानित किया गया। । समर कैम्प के आयोजन के संबंध में डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी जी ने कहा कि हमारा उद्येश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों के लिए मंत्र प्रदान करना है, जिसके लिए इस शानदार समर कैम्प का आयोजन हमने अपने विद्यालय में सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए किया, जिसके सफल आयोजन में पूरे विद्यालय परिवार ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी।

