कबीरधाम

सिनियर सिटीजन समिति के तत्वावधान में दस‌ दिवसीय कैरम-शतरंज-लूडो प्रतियोगिता का समापन

ग्यारहवें दिवस विजेता‌ व उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

सिनियर सिटीजन समिति के तत्वावधान में दस‌ दिवसीय कैरम-शतरंज-लूडो प्रतियोगिता का समापन

ग्यारहवें दिवस विजेता‌ व उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

कवर्धा ; दस दिवसों के इनडोर खेल प्रतिस्पर्धा‌ आयोजन उपरान्त ग्यारहवां दिवस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को सिनियर सिटीजन समिति के संरक्षक कार्यक्रम में समिति के संरक्षक आदरणीय डॉक्टर ए. के. श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डा.अनुशिका‌‌ यदु समिति के पदाधिकारियों प्रदेश संयोजक श्री एस.एस.जैन, अध्यश्र श्री मदन तंबोली, सचिल श्री चन्द्रहास ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री बी.पी.सोनी के द्वारा‌ पुरस्कार वितरण किया गया । इस दौरान विजेता, उपविजेता‌ खिलाड़ियों के साथ लगभग सत्तर जेष्ठ व श्रेष्ठ वरिष्ठ जन सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
समिति के संरक्षक‌ व‌कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.ए.के.श्रीवास्तव ने इन दस दिवसों में आयोजित इनडोर खेल स्पर्धाओं के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दस विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत कर संबोधित करते हुए स्थानाभाव के मद्देनजर सिनियर सिटीजन समिति कवर्धा के लिए प्रस्तावित नवीन भवन को अतिशीघ्र मूर्त रुप प्रदान करने एकजूट होकर विशेष पहल की बात की बात कही ।सम्मान कार्यक्रम मे समस्त खेल प्रतियोगिताओं कैरम सिंगल, कैरम डबल,‌ शतरंज व लूडो स्पर्धा‌ के विजेता‌ एवं डा. डा. अनुशिका यदु द्वारा समस्त खेल प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को ससम्मान पुरस्कृत करने हेतु स्वप्रेरित मोमेंटो क्रय कर उपलब्ध कराने संबंधी चर्चा‌ करते हुए अपनी भाव अभिव्यक्ति में सम्माननीयों वरिष्ठजनो के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए विविध क्रीड़ा स्पर्धाओं का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा श्रेष्ठ एवं जेष्ठ जन अनुभवों की खान हैं। वृहद वट वृक्ष के समान हैं। आप जड़ है तो परिवार व समाज शाखाएं हैं। आप स्वस्थ तो परिवार और समाज स्वमेव स्वस्थ है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इस‌ प्रकार रहे, सिनियर सिटीजन समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में कैरम एकल प्रतियोगिता में विजेता विजय सिंह ठाकुर एवं उप विजेता मुरली सिंह ठाकुर तथा कैरम डबल्स के विजेता मुरली‌ सिंह ठाकुर व नरेन्द्र शर्मा की जोड़ी‌ व उपविजेता श्री आदित्य श्रीवास्तव व विजय सिंह ठाकुर की जोड़ी ने पुरस्कार व गिफ्ट हेम्पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से ग्रहण किए । शह और मात का खेल शतरंज के विजेता‌ श्री जी.पी.शर्मा एवं उपविजेता श्री‌ नरेन्द्र चन्द्रा व रोचक-आकर्षक लूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री बी.पी.सोनी‌ एवं द्वितीय स्थान‌ पर मदन तंम्बोली‌ ने को ससम्मान पुरस्कृत किया गया । सम्मान की कड़ी में निर्णायक श्री‌ सोम वर्मा ‌व सियान सदन के रखरखाव में विशेष रुचि‌ लेने वाले सदस्य श्री सुरेश देवांगन को स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।सुगर सिटी पूल से कैरम डबल्स सेमीफाइनल मुकाबला में पंकज सि़ह ठाकुर ने श्री‌‌ सुरेश देवांगन आसानी से शिकस्त देकर फाइनल वहीं पूल मे जगह बनाई वहीं रिजिजन सिटी पूल से सेमीफाइनल में मुरली सिंह‌ ठाकुर को परास्त कर विजसय सिंह ठाकुर ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किए । कैरम सिंगल प्रतियोगिता श्री‌ विजय सिंह ठाकुर ने आसानी से पूर्व वर्षो के स्थापित विजेता श्री पंकज सिंह‌ ठाकुर को अण्डर फाईव से शिकस्त देकर कैरम एकल‌‌ प्रतियोगिता अपने नाम कर सिरमौर बन‌ गए । वहीं कैरम डबल्स फाइनल प्रतियोगिता में श्री मुरली सिंह ठाकुर व‌ श्री नरेन्द्र शर्मा की जोड़ी ने गजब का करामाती खेल प्रदर्शित करते हुए अपने प्रतिद्वंदी श्री‌ विजय सिंह ठाकुर व श्री‌ आदित्य श्रीवास्तव से‌ खिलवाड़‌ करते हुए चौबीस विरूद्ध निरंक से कैरम फाइनल युगल प्रतियोगिता में विजेता के रुप में अपना‌ नाम दर्ज कराया है । कैरम युगल प्रतियोगिता सेमीफाइनल पंकज सिंह ठाकुर व सतीश यदु की‌ जोड़ी को पराजित करते हुए श विजय सिंह ठाकुर व आदित्य श्रीवास्तव की जोड़ी ने कैरम डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरा सेमीफाइनल में मुरली सिंह ठाकुर व नरेन्द्र शर्मा की जोड़ी ने प्रकाश गुप्ता व टी.एस.अवस्थी की जोड़ी को शिकस्त दी। शह और मात का खेल शतरंज का प्रथम सेमीफाइनल श्री नरेन्द्र चन्द्रा‌ व श्री‌ एस.एस.जैन‌ के मध्य खेला‌ गया‌ जिसमे‌ श्री‌ नरेन्द्र चन्द्रा‌ विजयी हुए । शतरंज का दूसरा सेमीफाइनल श्री सोम वर्मा व श्री जी.पी.शर्मा के मध्य सम्पन्न हुआ जिसमें श्री जी.पी.शर्मा‌‌ विजयी रहे । प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के विजेता श्री नरेन्द्र चन्द्रा‌ को दूसरे सेमीफाइनल के विजेता‌ श्री जी.पी.शर्मा ने फाइनल प्रतियोगिता में करारी शिकस्त देकर विजेता ट्राफी शर्मा जी ने अपने नाम कर‌ ली है। रोचक व आकर्षक लूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री बी.पी.सोनी‌ एवं द्वितीय स्थान‌ पर श्री‌ मदन तंम्बोली‌ ने बाजी मारी है । सम्मान समारोह कार्यक्रम में अप्रेल माह में जन्म लिए वरिष्ठ जन सदस्यों महानंद उपाध्याय, राम प्रसाद यादव, ईश्वर डोंगरे, सालिक‌ राम डडसेना, कैलाश‌ शरण‌ सिंह को जन्मदिवस की परम्परागत स्वागत-सत्कार तिलक‌ लगाकर बधाईयों‌ के साथ समिति की ओर से संरक्षक‌ डा. ए.के.श्रीवास्तव द्वारा गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया । समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री‌महानंद उपाध्याय ने स्वयं के अनुभव को संक्षिप्त में साझा किया ।
सिनियर सिटीजन के सचिव श्री चन्द्रहास सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त कर समस्त उपस्थित अतिथियों, श्रेष्ठ व जेष्ठ सदस्यों, मिडिया के साथियों के साथ ही परोक्ष व अपरोक्ष रूप से कार्यक्रम में सहयोग व समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किए।
समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री आदित्य श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।कम्पिटीशन फार सिनियर सिटीजन आफ कबीरधाम द्वारा खेलों की तिकड़ी कैरम, शतरंज व लूडो वरिष्ठजनों में लोकप्रिय मनोरंजक आनंदायी चक्षु-हस्त-मस्तिष्क समन्वय क्रीड़ा कैरम, शतरंज व लूडो खेल शारीरिक, मानसिक, सामाजिक उत्कृष्टता के साथ ही पूर्ण संज्ञानात्मक व भावनात्मक रणनीतिक खेल है जिसमें योजना, संगठन, समस्या को सुलझाने, ध्यान, नेत्र संबंधी क्षमता, स्मृति, कृत्रिम और भावनात्मक बुद्धिमत्ता में उत्तरोत्तर समुन्नयन में हित लाभ के लिए निहाय जरुरी पक्ष है। कैरम-शतरंज-लूडो खेल चपलता, चंचल बौद्धिक गतिविधि सुनिश्चयन का सर्वोत्तम माध्यम है । खेल नियमो के परिपालन से समाजीकरण और सम्मान जैसे अन्यान्य सकारात्मक कौशल विकसित करने में फलदायी है तथा कौशल उन्नयन यथा ध्यान, स्मृति और समस्या समाधान के लिए अतिशय लाभकारी है। कैरम प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतियोगी एकल‌ व‌ युगल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जिसमें प्रकाश गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा, चन्द्रहास ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, टी.पी.अवस्थी, जी.पी.शर्मा, पंकज सिंह ठाकुर, सतीश यदु, सुरेश देवांगन, मुरली सिंह ठाकुर, नवीन, रामशरण, मदन तंबोली, सोम वर्मा, विजय सिंह ठाकुर, राजेश गुप्ता प्रतिस्पर्धी है। प्रतिदिन दो कैरम बोर्ड में प्रतियोगिता जारी रहा ।
प्रतियोगिता में शीतकालीन सत्र के विजेता अध्यक्ष श्री मदन तंबोली व ग्रीष्मकालीन सत्र प्रतियोगिता के संयोजक श्री मुरली सिंह ठाकुर व श्री पंकज सिंह ठाकुर प्रबल‌दोवेदार थे किन्तु उलट-फेर करने मे माहिर श्री विजय सिंह ठाकुर ने विजेता‌ का‌ तमगा‌ अपने नाम किया‌।
कैरम सिंगल्स में *सुगर सिटी* व *रिलिजन सिटी* दो पूल के प्रतिभागियों के मध्य कुल चौदह प्रतियोगिता व कैरम डबल्स में कुल सात प्रतियोगिता आयोजित हुई। शह और मात का खेल शतरंज प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों एस. एस.जैन, चन्द्रहास ठाकुर, जी.पी.शर्मा, टी.पी.अवस्थी, सोम वर्मा, बलदाऊ सोनी, नरेन्द्र चन्द्रा, श्री सुरेन्द्र कुमार नवीन प्रतिस्पर्धी रहे ।
लूडो प्रतियोगिता ओपन फार आल सिनियर सिटीजन मेम्बर्स के लिए आयोजित रहा । आगामी दिनो में मई माह के दूसरे सप्ताह में श्री एस.एस.जैन व अध्यक्ष, सिनियर सिटीजन समिति मदन तंबोली के मार्गदर्शन में समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रशिक्षक द्वय श्री जी.पी.वर्मा व श्री सोम वर्मा द्वारा‌ 6-14 आयुवर्ग‌ के बच्चों को प्रातः कालीन सत्र में तीन दिवसीय चित्रकारी व हस्तकला उन्मुखीकरण के साथ ही शतरंज के दांव-पेंच पर ट्रिक्स एण्ड टीप्स कार्यक्रम का आयोजन‌‌ सुनिश्चित हुआ है । सतीश कुमार यदु सदस्य, सिनियर सिटीजन समिति कबीरधाम ने उक्त जानकारी दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button