कबीरधाम

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास को एक नई दिशा मिल रही है : ईश्वरी साहू

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण जारी


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास को एक नई दिशा मिल रही है : ईश्वरी साहू
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण जारी

कवर्धा ; छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार को नई उड़ान देते हुए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में लगातार निर्माण कार्यों का सिलसिला तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन और अनुशंसा पर क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। इसी क्रम में आज कवर्धा विधानसभा अंतर्गत 64 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 11 महत्वपूर्ण कार्यों का भूमिपूजन विधिवत पूजा-अर्चना कर सम्पन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ भूमिपूजन कर विकास कार्यों का श्रीगणेश किया।
लउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत कांपा में 6.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम टेलीटोला में 6.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम भीमपुरी में 6.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम खडौदा 6.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम रामेहपुर 13 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम बबई में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन के पास रंगमंच निर्माण, ग्राम भेदली में 6.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 2 लाख रुपए की लागत से नाली एवं सीसी, 5 लाख रुपए की लागत से आहाता निर्माण कार्य और ग्राम लखनपुर में 5 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम राजाढार में 2 लाख रुपए की लागत से निर्मित रंग मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेंद्र साहू, जिला पंचायत सभापति राजकुमार मेरावी,, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बालका रामकिंकर वर्मा, उपाध्यक्ष श्री नंद श्रीवास सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास को एक नई दिशा मिल रही है। सड़कों, सामुदायिक भवनों, पुल-पुलियों और अन्य आधारभूत सुविधाओं के निर्माण से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विकास मॉडल के रूप में उभर रहा है। बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और सामाजिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा।बक्षेत्र के ग्रामीणों ने भी भूमिपूजन कार्यक्रम में भारी उत्साह और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का अब स्थायी समाधान होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के निरंतर विकास कार्यों की अपेक्षा जताई।
गौरतलब है कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत लगातार नए कार्य स्वीकृत हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में विकास की एक नई तस्वीर उभरती नजर आ रही है। आने वाले समय में इन कार्यों के पूर्ण होने के साथ ही क्षेत्र का सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य और अधिक सशक्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button