कबीरधाम
स्थापना दिवस को उत्साह और गर्व के साथ मनाना कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है : ईश्वरी साहू
स्थापना दिवस को उत्साह और गर्व के साथ मनाना कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है : ईश्वरी साहू
कवर्धा ; भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के संदर्भ में भाजपा रेंगाखार मंडल के बैठक विश्राम गृह में संपन्न हुआ। जिला पंचायत सभापति ईश्वरी साहू ने कार्यकर्ताओं को बैठक में बताया की स्थापना दिवस को उत्साह और गर्व के साथ मनाना कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है । जिसमें राजकुमार मेंरावी जिला पंचायत सभापति , गजानंद यादव, कपूर चंद ठाकरे , मणिराम यादव , पन्ना लाल अग्रवाल , भगवती साहू , कन्हैया बघेल , राकेश श्रीवास्तव , खेम लाल साहू सहित बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।