कबीरधाम
बच्चों पर पड़ सकता है तेज धूप का प्रतिकूल प्रभाव , सुबह स्कूल खुलना चाहिए पालकों ओर बच्चों की राय
बच्चों पर पड़ सकता है तेज धूप का प्रतिकूल प्रभाव , सुबह स्कूल खुलना चाहिए पालकों ओर बच्चों की राय।
कवर्धा : कबीरधाम जिले में होली के अगले दिन से तेज धूप के कारण बच्चों , बुजुर्गों , महिलाओं ओर माता पिता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है की कितनी भीषण गर्मी बढ़ गई है अब स्कूल सुबह खुलना चाहिए । बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी, हरितिमा टीम के सदस्य सुनील जैन , बिजनेसमैन चंद्रशेखर चंद्रवंशी, बिजनेसमैन आनंद चंद्रवंशी , बिजनेसमैन गोपाल चंद्रवंशी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की तेज धूप में स्कूल जाना ओर तेज धूप मे स्कूल से आना कही ना कही बच्चों की तबियत खराब हो सकती है जिस कारण सरकार ओर जिला प्रशासन को सुबह स्कूल खोलने पर विचार करना चाहिए