होली में मार्केटिंग करते समय कपड़े का थैला अवश्य साथ में रखे
होली में मार्केटिंग करते समय कपड़े का थैला अवश्य साथ में रखे
कवर्धा : पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम तंबोली , बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी और बिजनेसमैन आनंद चंद्रवंशी ने पॉलीथिन का आवश्यकता से ज्यादा प्रयोग को चिंतनीय बताते हुए कहा की सब्जी , भाजी , बिस्कुट , चिप्स ओर दैनिक जीवन में बहुत सारी वस्तुएं मार्केट जाते है खरीदने लोग लेकिन पॉलीथिन में ही समान खरीदते है और घर वापस आकर पॉलीथिन को नाली या सड़को में फेक देते है जिससे स्वच्छता पर प्रतिकूल असर पड़ता है । होली में मार्केटिंग करते समय कपड़े का थैला अपने साथ अवश्य रखें क्योंकि पॉलीथिन का आवश्यकता से ज्यादा इस्तेमाल स्वच्छता अभियान और पर्यावरण , स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है । होली से सभी ग्राहकों ओर दुकानदारों को कपड़े का थैला का उपयोग करेंगे ऐसी शुरुवात करना चाहिए जिससे की होली में बेहतर स्वच्छता होगी और पर्यावरण भी अच्छा होगा । गांवों ओर शहरों में पॉलीथिन का प्रयोग ज्यादा हो रही है जिस पर चिंता भी जताई ।