गुटखा कभी मत खाइए , मुझे मिली है नई जिंदगी ; केंसर से ठीक होने के बाद बस ड्राईवर की विनम्र अपील
गुटखा कभी मत खाइए , मुझे मिली है नई जिंदगी ; केंसर से ठीक होने के बाद बस ड्राईवर की विनम्र अपील
कवर्धा : बस से यात्रा करते हुए अचानक बस ड्राइवर से चालीस किलोमीटर दूर चाय दुकान में बस ड्राइवर से सवाल किए की आप गुटखा खाते हो क्या इसी जवाब में बस ड्राइवर ने कहा की कैंसर का इलाज कराकर ठीक होकर वापस लौटा हु कुछ दिनो पहले । बस ड्राइवर ने कहा की एक नई जिंदगी मिली है गुटखा ज्यादा खाने के कारण कैंसर हो गया था । डॉक्टर ओर ईश्वर को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं की मैं ठीक हो गया हूं और बस में फिर से वापस ड्यूटी करने आता हूं । सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है की गुटखा ना खाए । रूप जीवन हॉस्पिटल डायरेक्टर अतुल जैन भी मरीजों को भी हमेशा सलाह देते है की गुटखा ना खाए क्योंकि कैंसर की संभावना होती है । खासकर चिंतनीय विषय है की कवर्धा शहर में गुटखा खाने की आदत इतनी बढ़ गई है की सड़को पर गुटखा पाउच या गुटखा थूक दिखती है । पान दुकान से ज्यादा अन्य दुकानों में गुटखा मिलना शुरू हो गया । भोर 5 बजे से ही गुटखा खाने की आदत युवाओं में देखी जा रही है । कलेक्टर के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अभिलाषा पांडा लगातार नशामुक्त अभियान जैसे कार्यक्रम हमेशा स्कूल , कालेज ओर विभिन्न कार्यक्रमों में भी नशा मुक्त अभियान का प्रचार प्रसार करती हुई देखी जाती है । शायद अब समय आ गया है विभिन्न शासकीय कार्यालयों के प्रांगण में गुटखा खाने से कैंसर होता है ऐसा पोस्टर सभी शासकीय कार्यालय अधिकारी को लगाना चाहिए ओर भोजली तालाब और सिग्नल चौक पर जनप्रतिनिधियों ओर उद्योगपति और समाजसेवी संस्था को नशा मुक्त अभियान जैसे बैनर पोस्टर लगाना चाहिए । बच्चों का बीड़ी पीना और गुटखा खाना कही भविष्य में कैंसर को दावत ना दे दे चिंतनीय विषय है ।