गुटखा खाकर बस स्टेंड में ओर सड़को पर कही भी थूक फेंक देना निंदनीय ओर चिंतनीय विषय
स्वच्छता अभियान पर भी प्रतिकूल असर दिखी
गुटखा खाकर बस स्टेंड में ओर सड़को पर कही भी थूक फेंक देना निंदनीय ओर चिंतनीय विषय
कवर्धा : सुबह सुबह 7 बजे से पहले बस स्टेंड और सड़को में फल दुकान , पूरी सब्जी बनाने वाले दुकानों ओर चाय बेचने वाली दुकानों के आस पास गुटखा खाकर लगातार थूक फेंकते हुए दिखे । जिसे देखकर दबी जुबान से लोगो ने कहा की आखिर गुटखा खाने वालो को इतनी समझ नहीं थूक कहां फेकनी चाहिए ओर कहां नहीं फेंकना चाहिए । बस स्टेंड की स्वच्छता पर भी गंदा असर पड़ रहा है और प्रशाशन को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । आखिर यह भी चेक करने की आवश्यकता की धड़ल्ले से गुटखा आखिर लाइसेंस के बिक रही है या नहीं । बैनर पोस्टर कब लगेगा की गुटखा खाना कैंसर होने की बीमारी है इसे ना खाए और गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूक फेकना अपराध है और जुर्माना लगेगा । कई लोगों ने कहा की आखिर गुटखा उद्योग क्यों नहीं बंद करती है सरकार जिससे यह फायदा होगा की गुटखा के बदले लोग फल , दही खाए और दुध पीए और बेहतर स्वास्थ्य भी होगी । रेतापारा के चंद्रवंशी ने कहा की गुटखा खाकर क्यों कही भी थूक फेक देते है ऐसा नहीं करना चाहिए ओर सार्वजनिक स्थल से दूर जाकर थूक फेकना चाहिए ।
