कबीरधाम
इंदौरी नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल अच्छे से मिले , यह आम लोगों की अपेक्षा जनप्रतिनिधि से
इंदौरी नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल अच्छे से मिले , यह आम लोगों की अपेक्षा जनप्रतिनिधि से
कवर्धा : इंदौरी नगर पंचायत में नए अध्यक्ष मित्रीन बाई मांडले के बनने के बाद लोगों की अपेक्षाएं बहुत सारी है । किसी ने कहा पीएम आवास की अपेक्षा ओर किसी ने कहा अच्छी सड़क ओर नाली की अपेक्षा लेकिन अधिकतर लोगों की अपेक्षा है शुद्ध पेयजल अच्छे से मिले । इंदौरी नगर पंचायत में एक बात ओर सामने आई की दाल अच्छे से नहीं बन पाती है और ऐसा पानी मिले की दाल अच्छे से बने ओर फिल्टर मशीन या आर ओ लगना चाहिए जिससे की अच्छी दाल बने ओर लोगो को शुद्ध पानी मिले ।
