जिला पंचायत आठ से बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार मेरावी का गांवों में धुंआधार जनसंपर्क , जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों और माताओं का पांव छूकर लिया आशीर्वाद
जिला पंचायत आठ से बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार मेरावी का गांवों में धुंआधार जनसंपर्क , जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों और माताओं का पांव छूकर लिया आशीर्वाद
कवर्धा : बीजेपी से अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी राजकुमार मेरावी गांवों में लगातार जनसंपर्क कर बुजुर्गों, माता , दीदी का पांव छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं और बुजुर्गों , माताओं , दीदी का आशीर्वाद भी मिलते हुए दिख रहा है । जनसंपर्क के दौरान बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार मेरावी ने कहा की अच्छे स्कूल , हॉस्पिटल , उद्यान , वाचनालय और सभी गांवों में सर्वांगीण विकास और युवाओं और महिलाओं को अच्छे से रोजगार मिले जिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।