अंतर विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष संजय शर्मा ने चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया
अंतर विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष संजय शर्मा ने चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया
कवर्धा ; आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष संजय शर्मा, पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जिला कबीरधाम के 2025 हेतु चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ब्लैक स्पॉट अगरपानी घाटी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण पूर्व में किए गए सुधारात्मक कार्य को संतोषप्रद बताएं एवं अन्य सुधारात्मक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गया साथ ही थाना कवर्धा, के ब्लैक स्पॉट्स भोरमदेव तिराहा से मिनिमता चौक और थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत बालाजी पेट्रोल पंप से इंदौरी बस स्टेंड तक का चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य हेतु दिशा निर्देश दिया गया। उक्त ब्लैक स्पॉट्स निरीक्षण दौरान अंतर विभाग लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के साथ यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, थाना प्रभारी कुकूदूर जे एल सांडिल्य एवं यातायात के स्टाफ मौजूद रहे ।