कबीरधाम
जिला पंचायत 13 से रागिनी साहू ने नामांकन फार्म जमा किया , अभी तक 99 नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई
जिला पंचायत 13 से रागिनी साहू ने नामांकन फार्म जमा किया
कवर्धा : क्लेक्ट्रेड कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य 13 से जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू की बहु रागिनी साहू ने नामांकन फार्म जमा किया । सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गजेंद्र साहू ने बताया की रिटर्निंग ऑफिसर अजय कुमार त्रिपाठी के पास 22 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए । जिला पंचायत चुनाव के साथ साथ सरपंच चुनाव की चर्चा गांवों में चाय चाय पीते हो रही है । रविवार को नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होगा । टोटल 99 नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई है ।