कबीरधाम
हाई प्रोफ़ाइल जिला पंचायत 11 से मिली भाजपा से दिनेश चंद्रवंशी को टिकट
हाई प्रोफ़ाइल जिला पंचायत 11 से मिली भाजपा से दिनेश चंद्रवंशी को टिकट
कवर्धा : हाई प्रोफाइल जिला पंचायत 11 से भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट थी और आखिर किसे मिलेगी टिकट चर्चा का विषय बना हुआ था और भारी मंथन के बाद जिला पंचायत 11 से भाजपा से दिनेश चंद्रवंशी को टिकट मिली । टिकट मिलने की खबर के बाद कार्यकर्ताओं ओर समर्थकों ने फोन पर लगातार बधाई देते रहे ।