नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सशक्त महिला दावेदारों की चर्चा शुरू
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सशक्त महिला दावेदारों की चर्चा शुरू
कवर्धा; कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस ओर भाजपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में व्यस्त दिख रही है और जिला पंचायत तीन में कांग्रेस से श्रीमती सीमा अगम सिंह अनंत और जिला पंचायत पांच में श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू का टिकट लगभग तय है जिसकी चर्चा बहुत हो रही है । कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अनिल साहू , श्रीमती मधु चंद्रवंशी , श्रीमती निशा खिलेश्वर साहू ने अध्यक्ष के लिए आवेदन पदाधिकारियों को सौंपा है जिसकी चर्चा है । सबसे ज्यादा वार्ड 24 की चर्चा हो रही है जिसमें सांसद प्रतिनिधि हरीश रेखा साहू और श्रीमती मधु तिवारी पूर्व पार्षद के बीच टिकट के लिए कड़ा मुकाबला है जिसकी चर्चा कवर्धा शहर में हो रही है । बीजेपी में अध्यक्ष के लिए मनहरण कौशिक , चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , पवन जायसवाल , अनिल साहू , विजय पाली , पन्ना चंद्रवंशी ने टिकट के लिए आवेदन सौंपा है जिसकी सुगबुगाहट हो रही है । आज सुबह सुबह यह भी चर्चा होती दिखी की आज शाम तक आदर्श चुनाव संहिता लग जाएगी ।