कबीरधाम
जिला पंचायत दस में भाजपा से दावेदारों की लगातार बढ़ रही लिस्ट , जनमानस में चर्चा
जिला पंचायत दस में भाजपा से दावेदारों की लगातार बढ़ रही लिस्ट , जनमानस में चर्चा
कवर्धा : कबीरधाम जिले में भाजपा से जिला पंचायत दस में भाजपा से कैलाश चंद्रवंशी , ज्योति चंद्राकर पीयूष ठाकुर , रोशन परिहार , रूपेश चंद्रवंशी , प्रताप चंद्रवंशी , भुवनेश्वर चंद्राकर की सशक्त दावेदारी को लेकर चर्चा शुरू हो गया है । बीजेपी में बहुत सारे दावेदार होने के कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं की राय और मंथन कर टिकट देगी लेकिन कांग्रेस में दावेदारों की संख्या होने के कारण कांग्रेस को टिकट देने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी ।