कैलाश चंद्रवंशी और संतोष पटेल डिप्टी सीएम के काफिले से गाड़ी से उतरे और बस से वापस पहुंचे कवर्धा
कैलाश चंद्रवंशी और संतोष पटेल डिप्टी सीएम के काफिले से गाड़ी से उतरे और बस से वापस पहुंचे कवर्धा
कवर्धा : डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ जिला बीजेपी महामंत्री संतोष पटेल और जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी सहित भाजपा के कार्यकर्ता बोड़ला ब्लॉक बोंदा गांव जा रहे थे लेकिन अचानक पोड़ी में जानकारी आई की जरूरी मीटिंग है संगठन में । त्वरित पोड़ी में गाड़ी से उतरे और बस में बैठकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ओर जिला महामंत्री संतोष पटेल पोड़ी से बस में कवर्धा वापस लौटे । बस में राहगीरों को आश्चर्य हो गया देखते ही । बस में देखते ही यात्रियों ने चर्चा करते हुए की सादगीपन ओर विनम्रता जैसा व्यवहार देखकर लगता है । कैलाश चंद्रवंशी और संतोष पटेल ने नगरीय निकाय ओर त्रिस्तरीय चुनाव के सवाल पर कहा की अधिक से अधिक बीजेपी की सीटे जिताना ओर जिला ध्यक्ष ओर नगर अध्यक्ष बीजेपी का बनेगा क्योंकि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले की तस्वीर चमक रही है ।