कबीरधाम
साजा नगर पंचायत में वार्ड 12 में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार कांग्रेस से अध्यक्ष के लिए कई दावेदारों की कार्यकर्ता में चर्चा
साजा नगर पंचायत में वार्ड 12 में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार
कांग्रेस से अध्यक्ष के लिए कई दावेदारों की कार्यकर्ता में चर्चा
कवर्धा : साजा नगर में वार्ड 12 से कांग्रेस से पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमति शोभा शर्मा , श्रीमती भारती गोयल की दावेदारी को लेकर चर्चा होती दिखीऔर निर्दलीय प्रत्याशी कविता जैन वार्ड 12 से चुनाव अवश्य लड़ेगी जिसकी चर्चा जोरो से हो रही है । साजा से मनोज जायसवाल , डेनिश यादव , मनीष वर्मा के नाम को लेकर चर्चा लोग पान दुकान , होटलों में चर्चा करते हुए दिखे । वार्ड आठ में जनार्दन ठाकुर और कई नामों की चर्चा होती दिखी ।