सुबह से ही राजनेतिक चर्चा का दौर हो जाता है शुरू , आदर्श चुनाव संहिता को भी लेकर लोगों के मन में कयास
कवर्धा : वर्तमान जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भुवनेश्वर चंद्राकर, सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी बलदाऊ चंद्रवंशी ओर कांग्रेस से रवि चंद्रवंशी ,सरपंच संघ अध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा , गुलाम हसन अंसारी ओर कई दावेदारों के नामों की चर्चा जिला पंचायत सदस्य के नाम को लेकर करते हुए देखे जाते है । सुबह से ही चाय पीते पीते लोग या कार्यकर्ता देखे जाते है । आरक्षण क्या होगा इस पर भी नजर ओर चर्चा सुबह आग तापते तापते लोगो के बीच हो रही है । जहां भी देखिए पान दुकान से लेकर चौक चौराहों ओर होटलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ की आरक्षण के बाद कई दावेदार नाम वापस ले सकते है और कई अप्रत्याशित चेहरे भी चुनावी समर में उतर सकते है ।