दुर्ग संभाग के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय में दिखी बेहतर स्वच्छता
सुंदर एवं गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण पर हमेशा फोकस : बी एस पटेल

दुर्ग संभाग के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय में दिखी बेहतर स्वच्छता
सुंदर एवं गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण पर हमेशा फोकस : बी एस पटेल
भिलाई : दुर्ग संभाग के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग अधीक्षण अभियंता बी एस पटेल ने पीएम जन मन योजना की तारीफ करते हुए बताया की राजनांदगांव जिले , खैरागढ़ ओर कबीरधाम जिले में पीएम जन मन योजना के तहत सड़को का निर्माण दूरस्थ अंचलों ओर आदिवासी और बैगा अंचलों में सड़को का निर्माण प्रगति पथ पर है । सतत् दौरा और निरीक्षण किया भी जा रहा है और गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण जारी है । राजनांदगांव जिले , खैरागढ़ ओर कबीरधाम जिले में पीएम जन मन योजना के तहत सड़क निर्माण का दौरा और निरीक्षण किया गया और सड़क बहुत अच्छी बन रही है । अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बेहतर स्वच्छता देखी गई ओर प्रांगण में सुंदर पौधे भी दिखे । स्वच्छता और पौधा रोपण के सवाल पर अधीक्षण अभियंता बी एस पटेल ने कहा की घर जैसे स्वच्छ रहता है वैसे ही आफिस हो या सड़क हो हमेशा स्वच्छ और सुंदर रहनी चाहिए । सड़को के संधारण ओर स्वच्छता पर विशेष फोकस रहता है । गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण समय पर हो जिसके लिए ठेकेदारों को भी विशेष निर्देश दिए जाते है । एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया गया था और सभी लोगों से विनम्र अपील है की प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं । अधीक्षण अभियंता कार्यालय में: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बहुत सुंदर फोटोग्राफी दिखी । प्राथमिकता के सवाल पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग अधीक्षण अभियंता बी एस पटेल ने कहा सुंदर और गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण हो मुख्य उद्देश्य है । अधिक्षण अभियंता बी एस पटेल ने कहा की सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है की शासन के निर्देशानुसार सड़को का सतत दौरा और निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण पर हमेशा ध्यान दे जिससे की गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण समय पर हो ।