जिला पंचायत चुनाव 2025 में होगा , बीजेपी से कई दावेदारों की चर्चा जोरों से
जिला पंचायत चुनाव 2025 में होगा , बीजेपी से कई दावेदारों की चर्चा जोरों से
कवर्धा ….कबीरधाम जिले में कवर्धा से लेकर पंडरिया विधान सभा तक गांवों और शहरों में चाय दुकान से लेकर पान दुकानों और होटलों में चर्चा कार्यकर्ताओं में होती हुई दिख रही है की भाजपा से जिला पंचायत सदस्य की टिकट मिलेगी । खास बात यह भी चर्चा शुरू हो गई की महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के कारण बीजेपी के पक्ष में अच्छे परिणाम जिला पंचायत में आने के आसार दिख रहे है । ओबीसी में बीजेपी से जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , पांडातराई बीजेपी महामंत्री प्रदीप पूरी गोस्वामी और सामान्य से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व शक्कर कारखाना अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर और जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल के नामों की चर्चा खूब होती हुई दिख रही हैं । जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की पार्टी जो निर्देश देगी उसका पालन किया जाएगा । पांडातराई बीजेपी महामंत्री प्रदीप पूरी गोस्वामी ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की पार्टी जो जिम्मेदारी देगी या जो दिशा निर्देश देगी उसका पालन किया जाएगा और पहला लक्ष्य है जिला पंचायत में भाजपा की अधिक से अधिक सीट भाजपा का लाना और जिला पंचायत भाजपा अध्यक्ष का बनाना । जिला पंचायत एक से लेकर जिला पंचायत 14 तक बहुत सारे दावेदारों की चर्चा होती हुई दिख रही है । महतारी वंदन योजना , पीएम आवास योजना , विकास , सुरक्षा ओर महंगाई , बेरोजगारी के साथ साथ कई मुद्दों की चर्चाओं का दौर सुबह से ही आग तापते हुए और चाय दुकानों ओर पान दुकानों में लोग राजनेतिक दावेदारों के कयास लगाते हुए देखे जाते है ।
