पंडरिया विधायक भावना दीदी ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन

पंडरिया विधायक भावना दीदी ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन कवर्धा….पंडरिया विधानसभा में गांव पूतकीकला , रैतापारा , सोढा गांवों में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । भाजपा महामंत्री प्रदीप पूरी गोस्वामी ने बताया की पांडातराई के आसपास गांव ओर पंडरिया विधानसभा में गांवों और शहरों में विधायक भावना दीदी जो लगातार विकास की सौगात दे रही है इससे बुजुर्ग , महिलाएं और युवा , किसान के साथ साथ सभी लोग खुश है । पंडरिया विधान सभा में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात पंडरिया विधायक भावना दे चुकी है और पंडरिया विधान सभा की तस्वीर चमक रही है । तीन गांवों में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ है ।