कबीरधाम जिले में दुपहिया वाहन चलाते समय 90 प्रतिशत लोग हेलमेट नहीं पहनते चिंतनीय विषय
कबीरधाम जिले में दुपहिया वाहन चलाते समय 90 प्रतिशत लोग हेलमेट नहीं पहनते चिंतनीय विषय
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में कवर्धा शहर में शासकीय कार्यालय हो या सुमित बाजार या पेट्रोल पंप या बस स्टेंड के आसपास दुकान या ज्वेलर्स शो रूम पहुंचने वाले ग्राहक हो कुछ ही दुपहिया वाहन चालकों को देखा जाता है की हेलमेट पहनते हुए जो की चिंतनीय विषय है । कालेज ओर कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट भी कम हेलमेट पहनते है । यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लगातार हेलमेट जागरूकता अभियान का संदेश भी दिया जाता है । शायद अब समय आ गया है की गांवों में भी हेलमेट जागरूकता रैली की आवश्यकता है और सभी शासकीय कर्मचारी ओर सभी जनप्रतिनिधि ओट सभी दुकानदार दुपहिया वाहन चलाते समय यदि हेलमेट पहनेंगे तो भी अच्छी जागरूकता आएगी । पेट्रोल पंप में भी हेलमेट जागरूकता अभियान का पोस्टर नहीं दिखता है इसलिए पेट्रोल पंप में भी हेलमेट जागरूकता अभियान पोस्टर लगाए जाना चाहिए जिससे की हेलमेट जागरूकता अभियान सफल हो ।
