68 वर्षीय सविता सोनी को नया श्रवण यंत्र मिलने से आई चेहरे में मुस्कान

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
68 वर्षीय सविता सोनी को नया श्रवण यंत्र मिलने से आई चेहरे में मुस्कान
कवर्धा : आज समाज कल्याण विभाग कार्यालय में दिनांक 16 दिसंबर 2024 को दोपहर एक बजे 68 वर्षीय सविता सोनी को नया श्रवण यंत्र मिली ओर उनके चेहरे में मुस्कान दिखी । कबीरधाम जिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग की सक्रियता के कारण दिव्यागजनों को निरंतर श्रवण यंत्र , हस्त चलित ट्राई सायकल ओर मोटराइज्ड ट्राई सायकल , बैसाखी , व्हील चेयर का निःशुल्क वितरण अधिकतर पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को मिली है ।